उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: द्वारकाधीश मंदिर के संपत्ति विवाद को लेकर तहसीलदार कोर्ट से नोटिस जारी - मथुरा समाचार

यूपी के मथुरा में स्थित द्वारकाधीश मंदिर के संपत्ति विवाद को लेकर तहसीलदार कोर्ट से नोटिस जारी की गई है. नोटिस मंदिर के द्वार पर चस्पा की गई है.

etv bharat
द्वारकाधीश मंदिर.

By

Published : Oct 6, 2020, 7:15 PM IST

मथुरा:शहर के द्वारकाधीश मंदिर के संपत्ति विवाद को लेकर तहसीलदार कोर्ट से नोटिस जारी की गई है. उत्तर प्रदेश राजस्व सरकार संहिता के अंतर्गत धारा 35a की नोटिस तहसीलदार कोर्ट से जारी कर मंदिर के द्वार पर चस्पा की गई है. कांकरोली के वल्लभ संप्रदाय की बेशकीमती जमीन मथुरा, गुजरात से लेकर देश के कई स्थानों पर है. परिवार के भाइयों में हुए विवाद को लेकर संपत्ति का बंटवारा अब कोर्ट में आ चुका है.

बल्लभ संप्रदाय के मंदिरों में से एक द्वारकाधीश मंदिर की कमान कांकरोली के बृजेश महाराज और उनके पुत्र वगिश के हाथों में है. बृजेश महाराज के दो अन्य भाई पराग महाराज और शिशिर महाराज भी हैं. बल्लभ संप्रदाय के मंदिर मथुरा से लेकर गुजरात सहित देश के कई स्थानों पर हैं. बल्लभ संप्रदाय की बेशकीमती संपत्तियां भी हैं. अधिकतर संपत्तियां ऐसी हैं, जिन्हें बेचा नहीं जा सकता. समय पर अवधि पट्टा दिखाकर मंदिर में ठाकुर जी की सेवाएं की जा रही हैं.

पराग महाराज और शिशिर महाराज ने भाई बृजेश महाराज की कांकरोली बड़ोदरा में संपत्ति को लेकर कई मुकदमे कोर्ट में दायर किए थे. दो सितंबर को मथुरा तहसीलदार कोर्ट में पराग महाराज और शिशिर महाराज ने मुकदमा दायर किया. प्रतिवादी पक्ष द्वारा दो अक्टूबर तक कोई जवाब न आने पर तहसीलदार कोर्ट ने मंगलवार सुबह बृजेश महाराज को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी की है.

तहसीलदार नीरज शर्मा ने बताया कि कोर्ट से द्वारकाधीश मंदिर को लेकर नोटिस जारी की गई है. प्रतिवादी पक्ष समय पर उसका जवाब दे. पारिवारिक संपत्ति को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया गया था. दोनों पक्ष आकर अपना साक्ष्य देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details