उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: नोडल अधिकारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का लिया जायजा, दिए दिशा-निर्देश - कोरोना वायरस कोविड-19

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नोडल अधिकारी व कौशल विकास मिशन के निदेशक कुणाल सिल्कु ने वृंदावन स्थित हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया.

mathura news
हॉटस्पॉट क्षेत्र का जायजा लेते अधिकारी

By

Published : May 11, 2020, 7:30 PM IST

मथुरा: सोमवार को वृंदावन में नोडल अधिकारी व कौशल विकास मिशन के निदेशक कुणाल सिल्कु ने कोविड-19 की रोकथाम के कार्यों का जायजा लिया. नोडल अधिकारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

नोडल अधिकारी ने बताया कि वृंदावन स्थित आनंद वाटिका कालोनी छोटा हॉटस्पॉट है. तकरीबन डेढ़ सौ परिवार यहां पर रह रहें हैं, इसमें मॉरीशस से आए हुए फॉरेनर थे. अभी 10 सैंपल लिए गए हैं. 5 लोगों की रिपोर्ट आ गई है, दो पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका इलाज चल रहा है. अन्य लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. नोडल अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तहत संक्रमित इलाके को सैनिटाइज कराया गया है.

उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखने तथा निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा नोडल अधिकारी ने क्षेत्र में खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाली अनाजमंडी स्थित दुकान का भी निरीक्षण किया. उन्होंने खाद्यान्न पैकेट में रखे जाने वाले आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि की गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details