मथुरा: जनपद में नो हेलमेट नो सीट बेल्ट नो पेट्रोल मुहिम चल रही है. जिसके अंतर्गत बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा था. यह मुहिम कुछ समय तक अपना असर दिखाने में कामयाब रही. लेकिन अब अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह मुहिम जनपद में दम तोड़ती नजर आ रही है.
मथुरा: नो हेलमेट नो पेट्रोल मुहिम हुई हवा हवाई
जिले में नो हेलमेट, नो सीट बेल्ट, नो पेट्रोल मुहिम का पालन कुछ समय तक ही किया गया. यह मुहिम अब दम तोड़ती नजर आ रही है.
दम तोड़ रही नो हेलमेट नो सीट बेल्ट नो पेट्रोल मुहिम
बिना हेलमेट के भी दिये जा रहे पेट्रोल-
- जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में नो हेलमेट, नो सीट बेल्ट, नो पेट्रोल मुहिम चल रही है.
- दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा था.
- अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह मुहिम नाकाम साबित हो रही है.
- सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के पेट्रोल आसानी से मिल रहा है.
- पेट्रोल पंप संचालक भी मुहिम पर कोई ध्यान नहीं दे रहे.
मुड़िया पूर्णिमा मेले के चलते हम इस ओर ध्यान नहीं दे पाए. जिसके चलते इस मुहिम में कुछ कमी आ गई है. लेकिन अब हम दोबारा से इस मुहिम पर जोर देंगे ताकि बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के किसी को भी पेट्रोल ना मिल पाए. इसके लिए हम सभी पेट्रोल पंप संचालकों से भी दोबारा से बात कर उन्हें इस मुहिम के लिए दुबारा तैयार करेंगे.
बृजेश कुमार, एसपी ट्रैफिक