उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नितिन गडकरी ने 14 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वर्चुअली किया उद्घाटन - hema malini reached mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक स्थानीय होटल में नितिन गडकरी ने 14 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वर्चुअली किया उद्घाटन. वर्चुअली उद्घाटन में सांसद हेमा मालिनी के साथ-साथ अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद.

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

By

Published : Jan 7, 2022, 5:48 PM IST

मथुरा :मथुरा जिले केएक स्थानीय होटल में शुक्रवार को नितिन गडकरी द्वारा 14 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन किया गया. वर्चुअली उद्घाटन में सांसद हेमा मालिनी के साथ-साथ अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ब्रज चौरासी कोस का अयोध्या की तर्ज पर विकास होगा. मथुरा से आगरा तक यमुना में पानी के जहाज उतारे जाएंगे. हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. देश में पेट्रोल और डीजल मुक्त गाड़ियां चलाई जाएंगी. इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को जल्द देश की सड़कों पर उतारा जाएगा.


हेमा मालिनी ने जानकारी दी

जानकारी देते हुए सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि आज बहुत बड़ा महत्वपूर्ण काम हो रहा है. मथुरा के लिए खास तौर पर आज महत्वपूर्ण दिन है. आज 14 हजार करोड़ रुपये की उत्तर प्रदेश में सड़क इत्यादि बनने वाली हैं. मैं कहूंगी कि हमारे अटल जी जो थे उनका सपना था कि रोड को रोड से मिलाना सड़कों को सड़कों से मिलाना. वही सपना हमारे नितिन गडकरी जी पूरा कर रहे हैं. पूरे देश में बहुत सुंदर रोड बन रहे हैं. यूपी में जो राजमार्ग हैं वह 14 हजार करोड़ की लागत से बन रहे हैं. मथुरा से हाथरस तक चार लेन के रोड बनने वाली हैं. हेमा मालिनी ने कहा- मुझे बहुत गर्व है और मैं बहुत खुश हूं कि बहुत सारा विकास कार्य हो रहा है.

नितिन गडकरी


सांसद हेमा मालिनी ने कहा- मथुरा की जितनी भी मांगे थीं, वह सारी पूरी की जा रही हैं. 84 कोस परिक्रमा के बारे में खास तोर पर नितिन गडकरी जी द्वारा कहा गया है यह बहुत महत्वपूर्ण है. मैं भी इसके बारे में बहुत सोचती थी कि कैसे करना है, कैसे होना चाहिए, लेकिन जब तक सरकार साथ नहीं देगी यह संभव नहीं है. पूरे चौरासी कोस परिक्रमा में स्पेशल कुछ बनवाया जाएगा. मेरे द्वारा भी कहा गया था कि इसमें कुछ खास होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को जमीन दे रही है योगी सरकार


सांसद का कहना था, अभी मैं काशी कॉरिडोर देखकर आयी. कॉरिडोर मुझे इतना अच्छा लगा कि मैं बता नहीं सकती. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हैं. नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा बात की गई है, इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

'ग्रामीणों को होना होगा जागरूक'

हेमा मालिनी ने कहा कि ग्रामीण लोग जितने हैं उनको जरा सोचना चाहिए कि पानी को इधर उधर ना डालें. उनको भी जागरूक रहना चाहिए. शहर के साथ साथ जो गांव जुड़े हुए हैं, उनका सारा पानी सड़कों पर आता है, उसकी व्यवस्था की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details