मथुरा :मथुरा जिले केएक स्थानीय होटल में शुक्रवार को नितिन गडकरी द्वारा 14 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन किया गया. वर्चुअली उद्घाटन में सांसद हेमा मालिनी के साथ-साथ अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ब्रज चौरासी कोस का अयोध्या की तर्ज पर विकास होगा. मथुरा से आगरा तक यमुना में पानी के जहाज उतारे जाएंगे. हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. देश में पेट्रोल और डीजल मुक्त गाड़ियां चलाई जाएंगी. इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को जल्द देश की सड़कों पर उतारा जाएगा.
हेमा मालिनी ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि आज बहुत बड़ा महत्वपूर्ण काम हो रहा है. मथुरा के लिए खास तौर पर आज महत्वपूर्ण दिन है. आज 14 हजार करोड़ रुपये की उत्तर प्रदेश में सड़क इत्यादि बनने वाली हैं. मैं कहूंगी कि हमारे अटल जी जो थे उनका सपना था कि रोड को रोड से मिलाना सड़कों को सड़कों से मिलाना. वही सपना हमारे नितिन गडकरी जी पूरा कर रहे हैं. पूरे देश में बहुत सुंदर रोड बन रहे हैं. यूपी में जो राजमार्ग हैं वह 14 हजार करोड़ की लागत से बन रहे हैं. मथुरा से हाथरस तक चार लेन के रोड बनने वाली हैं. हेमा मालिनी ने कहा- मुझे बहुत गर्व है और मैं बहुत खुश हूं कि बहुत सारा विकास कार्य हो रहा है.
सांसद हेमा मालिनी ने कहा- मथुरा की जितनी भी मांगे थीं, वह सारी पूरी की जा रही हैं. 84 कोस परिक्रमा के बारे में खास तोर पर नितिन गडकरी जी द्वारा कहा गया है यह बहुत महत्वपूर्ण है. मैं भी इसके बारे में बहुत सोचती थी कि कैसे करना है, कैसे होना चाहिए, लेकिन जब तक सरकार साथ नहीं देगी यह संभव नहीं है. पूरे चौरासी कोस परिक्रमा में स्पेशल कुछ बनवाया जाएगा. मेरे द्वारा भी कहा गया था कि इसमें कुछ खास होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को जमीन दे रही है योगी सरकार