उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जंगली सूअरों के हमले में 9 वर्षीय बच्ची घायल - नौ वर्षीय बच्ची पर सुअर का हमला

यूपी के मथुरा जिले में जंगली सुअरों के हमले में एक नौ वर्षीय बच्ची घायल हो गई. घायल बच्ची के परिजनों ने बताया कि मथुरा के धीमरी गांव में जंगली सुअरों का आतंक बढ़ गया है. आए दिन सुअरों के हमले की खबरें आती रहती हैं.

जंगली सूअरों के हमले में 9 वर्षीय बच्ची घायल
जंगली सूअरों के हमले में 9 वर्षीय बच्ची घायल

By

Published : Jan 3, 2021, 12:11 PM IST

मथुरा:जिले की तहसील छाता के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव धीमरी में एक नौ वर्षीय बच्ची पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बमुश्किल जंगली सूअर से बच्ची की जान बचाई. सूचना मिलते ही मौके पर बच्ची के परिजन भी पहुंचकर उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक है. इससे पहले भी जंगली सूअर कई लोगों पर हमला कर चुके हैं.

जानिए पूरी खबर

मथुरा के धीमरी गांव के रहने वाले महावीर की नौ वर्षीय बेटी मीनाक्षी शनिवार को शौच के लिए पास के खेत में गई थी. मीनाक्षी के परिजनों का कहना है कि इसी दौरान उस पर एक जंगली सूअर ने हमला बोल दिया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने लाठी-डंडों की मदद से सूअर को मारकर भगाया. सूअर ने हमला कर बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. परिजनों द्वारा आनन-फानन में मीनाक्षी को घायल अवस्था में शेरगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है.

बच्ची के परिजन वीरेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक है .मीनाक्षी जिस समय शौच के लिए गई थी इसी दौरान जंगली सूअर ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. हम वन विभाग से गुहार लगाते हैं कि ऐसा हमारी बच्ची के साथ हुआ है, ऐसा अन्य किसी व्यक्ति के साथ न हो. इसके लिए वन विभाग कार्रवाई कर जंगली सूअरों के आतंक को क्षेत्र से खत्म करे नहीं तो कभी भी कोई भी बड़ा हादसा भी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details