उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में रविवार रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू - mathura news

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मथुरा जिला प्रशासन ने जिले में रविवार को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किया है.

नाइट कर्फ्यू
नाइट कर्फ्यू

By

Published : Apr 11, 2021, 8:13 PM IST

मथुरा : जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या हर रोज एक सैकड़ा पार कर रही है. रविवार को 180 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग की चिंताएं और बढ़ गईं. जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने रविवार की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिया है. न्यायालय मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण, राजीव भवन और कलेक्ट्रेट कार्यालय में कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं.

अब तक कुल एक्टिव केस 700 से ज्यादा

पिछले साल से ज्यादा इस बार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर रोज चार गुनी तादाद से बढ़ने लगी हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को 180 नये मरीजों की रिपोर्ट लैब से पॉजिटिव मिलीं. जनपद में अब 700 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमण वायरस से 120 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिला प्रशासन करवा रहा सेनिटाइजेशन

मंदिरों के आसपास के इलाकों को सेनिटाइज कराया जा रहा है. मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है. दो गज की दूरी और मुंह पर मास्क जरूरी है. कोरोना वायरस के चलते सरकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने लगी है.

इसे भी पढ़ें-आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य

जिला प्रशासन ने रात्रि में कर्फ्यू घोषित किया

जनपद में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ रविवार रात 9 बजे से 6 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया गया है. वहीं, एमरजेंसी सेवाएं नियमित रूप से चलती रहेंगी. जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी चौराहा और देहात क्षेत्र में बिना मास्क के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमण से 120 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस 728 हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 7120 है.

जनपद में रविवार (11 अप्रैल) रात 9 बजे से 6 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया गया है. इस दौरान एमरजेंसी सेवाएं नियमित रूप से संचालित रहेंगी. बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. मैं लोगों से अपील करता हूं कि आवश्यक काम हो तभी घरों से बाहर निकले, मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं.

-जवाहर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details