मथुरा :संपूर्ण देश के साथ कान्हा की नगरी मथुरा में भी राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकृष्ण जन्मभूमि से हो गई. पूरे देश में राम मंदिर निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद सहित तमाम संगठन निधि समर्पण अभियान में लग गए हैं और घर-घर जाकर भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित कर रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण कार्यक्रम की शुरुआत में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सचिव और उपाध्यक्ष आदि ने दुकानों पर जा-जाकर समर्पण निधि एकत्रित की. कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही लाखों रुपये की धनराशि भक्तों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए दी गई.
राम मंदिर के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि से हुई निधि समर्पण कार्यक्रम की शुरुआत
कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से राम मंदिर के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने दुकानों पर जा-जाकर समर्पण निधि एकत्रित की.
जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि भारतवर्ष की पहचान भगवान राम और भगवान कृष्ण की वजह से है. राम मंदिर के निर्माण के लिए पिछले साढ़े पांच सौ वर्ष से लगातार संघर्ष चलता रहा. आदरणीय मोदी जी के और योगी जी के समय में वह शुभ घड़ी आ गई कि मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज से मंदिर निर्माण के लिए निधि एकत्रित करने का शुभारंभ हुआ है. सबसे बड़ी प्रसन्नता यह है कि भगवान कृष्ण ने गीता में कहा था शिव भी मैं हूं, राम भी मैं हूं. तो आज भगवान श्रीकृष्ण के यहां से त्रेतायुग के भगवान राम के लिए निधि जा रही है. इससे बड़ी प्रसन्नता की और कोई बात नहीं हो सकती. आज इसलिए इसका शुभारंभ हुआ है. निश्चित रूप से जितना लक्ष्य रखा गया है, उससे कई गुना ज्यादा धन ब्रजभूमि से अयोध्या के लिए भगवान राम मंदिर निर्माण के लिए जाएगा.