उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पहुंचे एनजीटी कोर्ट कमिश्नर, लिया व्यवस्थाओं का जायजा - एनजीटी कोर्ट कमिश्नर आनंद वर्धन शुक्ला

एनजीटी कोर्ट कमिश्नर गुरुवार को मथुरा के गोवर्धन पहुंचे. यहां उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद एनजीटी कोर्ट कमिश्नर ने परिक्रमा मार्ग सहित पार्किंग और बाईपास का निरीक्षण किया.

एनजीटी कोर्ट कमिश्नर आनंद वर्धन शुक्ला

By

Published : Oct 11, 2019, 4:43 AM IST

मथुरा: गोवर्धन पर्वत संरक्षण मामले को लेकर एनजीटी कोर्ट कमिश्नर गुरुवार को गोवर्धन पहुंचे. कोर्ट कमिश्नर ने गोवर्धन थाने में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोर्ट के आदेशों के पालन को लेकर व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की. काफी देर चली चर्चा के बाद एनजीटी कोर्ट कमिश्नर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

एनजीटी कोर्ट कमिश्नर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा.
एनजीटी कोर्ट कमिश्नर ने किया निरीक्षणएनजीटी कोर्ट कमिश्नर आनंद वर्धन शुक्ला ने गुरुवार को गोवर्धन में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में व्यवस्थाओं के बारे में काफी देर तक चर्चा की गई. बैठक के बाद कोर्ट कमिश्नर परिक्रमा मार्ग सहित पार्किंग और बाईपास का निरीक्षण करने के लिए निकल गए. निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने बताया गया कि परिक्रमा मार्ग में लगी रेलिंग से एक नील गाय की मौत के बाद रेलिंग की व्यवस्था सही कराने को कहा गया है. वहीं आबादी क्षेत्र में नो कंस्ट्रक्शन पर जिला प्रशासन को ही व्यवस्था करने की बात कही. कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि परिक्रमा ई-रिक्शे से ही की जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

परिक्रमा ई रिक्शा से ही लगाई जानी चाहिए. परिक्रमा मार्ग में लगी रेलिंग के कारण जो नील गाय की मौत हुई है, उसमें रेलिंग को सुधारने का निर्देश दे दिया गया है. आबादी वाले क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन में जिला प्रशासन को ही व्यवस्था देखनी होगी.
-आनंद वर्धन शुक्ला, एनजीटी कोर्ट कमिश्नर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details