मथुरा: गोवर्धन में चल रहे विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूनो मेले में एनजीटी कोर्ट कमिश्नर आनंद वर्धन शुक्ला सोमवार को पहुंचे. यहां उन्होंने गुरु पूर्णिमा मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मेले में अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
मथुरा पहुंचे एनजीटी कोर्ट कमिश्नर, गुरु पूर्णिमा मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा - एनजीटी कोर्ट कमिश्नर मथुरा पहुंचे
सोमवार को एनजीटी कोर्ट कमिश्नर आनंद वर्धन शुक्ला गोवर्धन गिरिराज धाम पहुंचे. यहां उन्होंने गुरु पूर्णिमा मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मेले में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्दश भी दिए.
प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ एनजीटी कोर्ट कमिश्नर आनंद वर्धन शुक्ला.
समस्याओं का समाधान कराने का दिया आश्वासन-
- आनंद वर्धन शुक्ला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ गुरु पूर्णिमा मेले के चौथे दिन पहुंचे थे.
- उन्होंने कहा कि उनका काम कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा है या नहीं, यह देखना है.
- अगर कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है तो इसके बारे में शासन को बताया जाएगा.
- कुछ समस्याएं अभी बनी हुई हैं, जिनका समाधान जल्द किया जाएगा.
पिछले साल की समस्याएं मैंने नोट की हुई है. अब मैं जा कर देखूंगा कि वह समस्याएं है या नहीं. अगर होती हैं तो मैं संबंधित अधिकारियों को बता कर उन समस्याओं का समाधान करवा लूंगा.
-आनंद वर्धन शुक्ला, एनजीटी कोर्ट कमिश्नर