उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब 8 अप्रैल को होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई - मथुरा न्यूज

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में दायर चौथी याचिका पर आज मथुरा जनपद न्यायालय में सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी. प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा के सेवायत पवन कुमार शास्त्री ने यह याचिका दायर की है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि
श्रीकृष्ण जन्मभूमि

By

Published : Mar 8, 2021, 2:13 PM IST

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में प्राचीन केशव कटरा मंदिर के सेवायत पवन कुमार शास्त्री की तरफ से दायर याचिका पर आज सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी. मथुरा जनपद न्यायालय में सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनी थी. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में दायर ये चौथी याचिका है.

8 अप्रैल को होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की चौथी याचिका

ठाकुर केशव कटरा विराजमान मंदिर के सेवायत पवन कुमार शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर 2 फरवरी को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर आज सुनवाई होनी थी, जो नहीं हो सकी. अब मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.

याचिकाकर्ता पवन कुमार शास्त्री

चार प्रतिवादियों को नोटिस

इसके पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में चौथा वाद दर्ज होने के बाद कोर्ट ने चार प्रतिवादियों शाही ईदगाह कमेटी, सुन्नी वक्फ बोर्ड, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट को नोटिस जारी किया था.

प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा


अधिवक्ता देवकीनंदन शर्मा ने बताया श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी और मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.

देवकीनंदन शर्मा अधिवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details