उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवजात को अस्पताल से उठा ले गए कुत्ता, नोचकर मार डाला - कोसीकला थाना मथुरा

मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक कुत्ता नवजात बच्ची को अस्पताल से उठा लाया और उसे नोचकर मार डाला.

Etv Bharat
कुत्ता का फाइल फोटो

By

Published : Aug 18, 2022, 9:17 PM IST

मथुरा: जनपद के मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बठैन गेट चौकी में गुरुवार को एक नवजात बच्ची को एक कुत्ता अस्पताल से उठा लाया और उसे नोचना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों ने जैसे तैसे बच्ची को कुत्ते से छुड़वाया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बच्ची अस्पताल के कपड़ों में लिपटी हुई थी. फिलहाल पुलिस बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

मामले के बारे में जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी मंगल सिंह

प्रत्यक्षदर्शी मंगल सिंह ने बताया कि बच्ची को एक कुत्ता लेकर आ रहा था. बच्ची बठैन गेट क्षेत्र में मिली थी. वह उस क्षेत्र में ऑटो चलाता है. उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर बच्ची को कुत्ते से बचाया. उस समय बच्ची जीवित थी. उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस बच्ची का जन्म आज ही हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details