मथुराः शहर में नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग ठाकुर जी के दर्शन करके कर रहे हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालु, दूर-दराज से भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता लगा हुआ है.
मथुराः नये साल के पहले दिन बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - मथुरा में भक्तों की भीड़
नववर्ष 2020 के पहले दिन को हर कोई अपने अंदाज में मनाना चाहता है. मथुरा शहर में भी लोग नए साल के पहले दिन भगवान बांके बिहारी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं. इसी क्रम में भगवान के दर पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं.
बांके बिहारी मंदिर में जनसमूह