मथुरा: सांसद हेमा मालिनी(MP Hema Malini) के प्रयास के चलते ब्रज वासियों को नई रेल बस सेवा की सौगात मिली है. रविवार को मथुरा जंक्शन के यार्ड से रेल बस का पहला ट्रायल मथुरा से वृंदावन के बीच किया गया जो कि सफल रहा. नई बस रेल सेवा मथुरा(Bus Rail Service Mathura) से वृंदावन प्रतिदिन दो चक्कर लगाएगी. रेल बस में सवार यात्री आरामदायक महसूस करेंगे. सैलानियों को देखते हुए रेल बस काफी आकर्षक बनाई गई है.
नई बस रेल सेवा का हुआ ट्रायल:मथुरा वृंदावन के बीच चलने वाली नई बस रेल सेवा का पहला ट्रायल(new rail bus Trial in mathura ) रविवार को मथुरा जंक्शन के यार्ड से किया गया. रेल बस की कुल लागत 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है. रेलबस में यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक सीटें लगाई गई हैं. रेल बस सेवा के अंदर चार्जिंग प्वाइंट, पानी की बोतल, कैप यात्रियों के सामान रखने का स्पेस दिया गया है.
मथुरा वृंदावन के बीच चलने वाली नई रेल बस सेवा की कुछ ही दिनों बाद प्रतिदिन आवाजाही शुरू हो जाएगी. रेल बस सेवा में ब्रज वासियों के साथ-साथ देशी और विदेशी पर्यटक भी इसमें सवार हो सकेंगे. मथुरा वृंदावन में हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं.