मथुरा:शुक्रवार को कृष्ण भक्त गोपाल गिरी महाराज ने जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को मस्जिद मुक्त बनाने की मांग को लेकर नया केस फाइल किया. कुछ देर बाद न्यायालय ने वाद दर्ज करने के आदेश दिए. जहां मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को तय की गई है. सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में जन्म भूमि मामले को लेकर कुल 8 मामले अभी विचाराधीन है.
जनपद के मांट तहसील क्षेत्र नोहझील रोड पर स्वर्गीय दिगंबर नागा बाबा उर्फ परमानंद गिरि महाराज के शिष्य गोपाल गिरि महाराज ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक और परिसर को मस्जिद मुक्त बनाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दाखिल किया. कोर्ट ने प्रार्थना पत्र सुनने के बाद वाद दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. जिसमें वाद संख्या 683/2021 की सुनवाई 25 अक्टूबर को तय की गई है.
ये है मामला
श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर 13.37 एकड़ में बना हुआ है. 11 एकड़ में श्री कृष्ण जन्मभूमि लीला मंच, भागवत भवन और 2.37 एकड़ में शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है. श्री कृष्ण जन्मस्थान जो कटरा केशव देव मंदिर की जगह पर बना हुआ है. याचिकाकर्ता का कहना है कि पूरी जमीन भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि को वापस की जाए. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और श्री कृष्ण जन्म भूमि सेवा ट्रस्ट को डिक्री करने का कोई अधिकार नहीं है.