मथुरा: मथुरा के शेरगढ़ थाना (Shergarh Police Station Mathura) क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर एक तेजा नाम के युवक ने अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले अपने चाचा को गोली मारी, उसके बाद उसे कार से कुचल कर मार डाला और मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सेई में उस समय हड़कंप मच गया जब पैसे के लेनदेन को लेकर सगे भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मार दी. इसके बाद अपनी कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. परिजनों के अनुसार मृतक राजू उर्फ राजो ने अपने भतीजे तेजा के साथ मिलकर एक जमीन खरीदी थी. जिसके कुछ समय बाद दोनों ने मिलकर उस जमीन को 13 लाख रुपये में बेच दिया. जब दोनों ने जमीन खरीदी थी तब बैंक से दोनों चाचा-भतीजे ने मिलकर करीब साढ़े 3 लाख रुपये का कर्जा लिया था, जमीन बेचने पर जब 13 लाख रुपये आए तो दोनों ने मिलकर बैंक का कर्जा चुका दिया. लेकिन जब राजू ने तेजा से अपने हिस्से के पैसे मांगे तो तेजा ने देने से इंकार कर दिया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया.
परिजनों की मानें तो तेजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती रात तेजा को पहले गोली मारी, फिर गाड़ी से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. तेजा घटना को अंजाम देकर फरार हो गया, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक राजू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें:गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों की उम्र कैद की सजा रद्द, बरी करने का निर्देश
इस मामले की जानकारी देते हुए परिजन रामजीलाल ने बताया कि राजू और तेजा ने मिलकर एक जमीन खरीदी थी. जिसके कुछ समय बाद दोनों ने जमीन बेच दी. दोनों ने जब जमीन खरीदी थी. तब उन्होंने मिलकर बैंक से कर्जा लिया था, वह कर्जा चुकाने के बाद जब राजू ने तेजा से अपने हिस्से के पैसे मांगे तो उसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद बीती रात को सगे भतीजे ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अपने चाचा को पहले गोली मारी और उसके बाद अपनी कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया और तेजा तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.