मथुरा: जिले के बरसाना थाना क्षेत्र के गांव शिवार में उस समय हड़कंप मच गया. जब भतीजे ने अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया. 55 वर्षीय भूरी सिंह अपने खेत पर कार्य करने के लिए गए हुए थे. लेकिन जब वह सुबह काफी देर तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि भूरी सिंह का शव उन्हीं के खेत पर पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला कि भूरी सिंह के ही भतीजे ओमी ने जमीनी लालच के चक्कर में भूरी सिंह को मौत के घाट उतार दिया.
जमीन के लालच में की हत्या
बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवार गांव के रहने वाले 55 वर्षीय भूरी सिंह ने विवाह नहीं किया था. जिसके चलते उनके कोई भी संतान नहीं थी. उनका भतीजा ओमी अक्सर उनके पास ही रहा करता था और भूरी सिंह का ओमी से काफी लगाव था. ओमी की नियत भूरी सिंह की जमीन जायदाद पर थी. जब ओमी को लगा कि शायद उसे भूरी सिंह की जमीन जायदाद से कुछ नहीं मिल पाएगा, तो गुस्से में आकर लाठी-डंडों से पीटकर ओमी ने भूरी सिंह को मौत के घाट उतार दिया.