मथुरा: सड़क हादसे में नेपाली चौकीदार की मौत - मथुरा समाचार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अपने मित्र से मिलने जा रहे 41 वर्षीय छत्र बहादुर बटल को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोदार थी कि छत्र बहादुर बटल गंभीर रूप से घायल हो गए. जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसने दम तोड़ दिया.
![मथुरा: सड़क हादसे में नेपाली चौकीदार की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4079576-thumbnail-3x2-mathura.jpg)
जानकारी देते मृतक के परिजन.
मथुरा: 41 वर्षीय छत्र बहादुर बटल अपने मित्र से मिलने कृष्णा नगर जाने के लिए रोड पर ऑटो देख रहे थे. इसी दौरान तेज रफतार से आ रहे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जब तक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उससे पहले ही उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
जानकारी देते मृतक के परिजन.
जानें कैसे हुआ हादसा-
- घटना हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने एआरटीओ के नजदीक की है.
- 41 वर्षीय छत्र बहादुर बटल नेपाल के एलाली टिकापुर के रहने वाले थे.
- जो 13 वर्षों से कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर में चौकीदारी का कार्य करते थे.
- वह अपने मित्र से मिलने के लिए रास्ते में ऑटो के लिए खड़े हुए थे.
- तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी.
- जब तक अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही घटनास्थल पर उन्होंने दम तोड़ दिया.