मथुरा : जनपद के थाना हाईवे क्षेत्र में श्रीजी धाम कॉलोनी (Shreeji Dham Colony) में उस समय हड़कंप मच गया, जब नींव की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से कई मजदूर नीचे दब गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
स्थानीय लोगों से सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई.
दरअसल, श्रीजी धाम कॉलोनी में कुछ मजदूर नींव की खुदाई का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान नींव खुदाई करते समय पड़ोस की एक दीवार भरभरा कर मजदूरों पर जा गिरी. कई मजदूर जो नींव खुदाई कर रहे थे, दीवार के नीचे दब गए. बताया जाता है कि खुदाई को दौरान पास की एक दीवार कमजोर हो गई थी. फिलहाल घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.