उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिजनों का आरोप, झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से किशोरी की मौत - मथुरा ताजा खबर

मथुरा से झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया. डॉक्टर की अनुपस्थिति में कंपाउंडर ने 14 साल की किशोरी को लगाया इंजेक्शन हुई मौत. गोविंदा नगर थाना क्षेत्र की राधे श्याम कॉलोनी की घटना.

etv bharat
किशोरी की मौत

By

Published : Mar 3, 2022, 3:01 PM IST

मथुरा:जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद किशोरी की मौत होने का मामला सामने आया है. जिले के गोविंदा नगर थाना क्षेत्र की राधे श्याम कॉलोनी में बीमार किशोरी को मोहल्ले के ही क्लीनिक पर ले गए थे. क्लीनिक पर डॉक्टर की अनुपस्थिति में कंपाउंडर ने किशोरी को इंजेक्शन को लगा दिया. इसके कुछ समय बाद ही किशोरी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.


गोविंदा नगर थाना क्षेत्र की राधे श्याम कॉलोनी के पीड़ित परिजनों ने बाताया कि उनकी बेटी अलीशा को सर्दी-जुकाम की शिकायत थी. इसलिए उसे मोहल्ले के ही क्लीनिक पर उपचार के लिए ले गए थे. तभी वहां क्लीनिक पर डॉक्टर की अनुपस्थिति में कंपाउंडर ने बेटी को इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई. इसके बाद एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-लव मैरिज से नाराज दो भाइयों ने बहन की गोली मारकर की हत्या

किशोरी की मौत की सूचना पर परिजनों ने क्लीनिक पर इकठ्ठे होकर हंगामा कर दिया. साथ ही परिजनों ने पुलिस से आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details