मथुरा: जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी यह जानलेवा वायरस अपने पैर पसार चुका है. इसकी वजह से शासन-प्रशासन लोगों से लगातार घर में रहने की अपील कर रहा है. इसके साथ ही लोगों से साफ-सफाई का ध्यान, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा जा रहा है. वहीं मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने बैंक में आए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए मास्क वितरित कर सैनिटाइजर से हाथ साफ कराया.
मथुरा: NCC कैडेट्स ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक - NCC कैडेट्स कोरोना वायरस के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लॉकडाउन के दौरान एनसीसी कैडेट्स विभिन्न बैंकों में तैनात होकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. इस दौरान बैंकों में आने वाले ग्राहकों को मास्क वितरण कर हाथ को सैनिटाइज कराया गया.
एनसीसी कैडेट्स लोगों को कर रहे जागरूक
जनपद के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न बैंकों में एनसीसी 10 बटालियन के कैडेट्स ने बैंक में आए लोगों को कोरोना वायरस के जागरूक किया. इस दौरान कैडेट्स ने बैंक में आए ग्राहकों को मास्क वितरित कर सैनिटाइजर से हाथ भी साफ कराया. एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को बताया कि लॉकडाउन का पालन करना ही इस जानलेवा वायरस से बचने का आसान तरीका है. उन्होंने लोगों से कहा कि बेवजह घर से बाहर न निकलें. किसी भी विशेष कार्य होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें और लौटते वक्त अपने आपको सैनिटाइज करने के बाद ही घर में प्रवेश करें.