मथुरा: किसान आंदोलन को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में माहौल गर्म है. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जगह-जगह पर महापंचायत बुलाई जा रही है. महापंचायतों में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी लगातार भागेदारी कर रहे हैं. गुरुवार को मथुरा में आयोजित किसान महापंचायत में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों को बहुत नुकसान होगा. सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर तीनों काले कानून वापस लेने पड़ेंगे.
किसानों के लिए गोली खाने को तैयारः जयंत
मगोर्रा के चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज परिसर में गुरुवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी महापंचायत को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जयंत चौधरी भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अगर तीनों कानून वापस नहीं होते तो जनता सरकार को वापस ले लेगी, या तो कानून वापस होंगे या सरकार वापस होगी. प्रधानमंत्री किसानों के हितेषी नहीं है. अभी तो हमने लाठियां खाई हैं. अगर किसानों के हक के लिए हमें गोली भी खानी पड़ी तो उसमें भी हम पीछे नहीं हटेंगे.