उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे गिरिराज महाराज की शरण में, मांगी ये मुराद - central minister narendra singh tomar

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार शाम को मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने पहुंचकर गिरिराज मुकुट मुखारविंद मंदिर पर गिरिराज महाराज जी की पूजा-अर्चना की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनाने जा रही है.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर.

By

Published : May 21, 2019, 12:07 PM IST

मथुरा : भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज एवं पेयजल मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार शाम को गिरिराज महाराज की शरण में गोवर्धन पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने गिरिराज मुकुट मुखारविंद मंदिर में गिरिराज महाराज जी की पूजा-अर्चना कर अपनी जीत के लिए आशीर्वाद लिया. वहीं गोवर्धन मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला और दुपट्टा पहनाकर मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनाने जा रही है.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर.


केंद्रीय मंत्री ने प्रभु से प्रार्थना की

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लोकसभा चुनाव अभी-अभी समाप्त हुए हैं.
  • गिरिराज महाराज की कृपा से एग्जिट पोल में भी भाजपा जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाने जा रही है.
  • उन्होंने कहा कि गिरिराज जी के चरणों में हमेशा निवेदन करने के लिए आता रहा हूं और आज भी गिरिराज जी के दर्शन किए.
  • प्रभु से आशीर्वाद की कामना की और प्रार्थना की है कि हम सबको शक्ति, बुद्धि प्रदान करें, जिससे कि सदमार्ग पर चलते हुए अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details