मथुरा:गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण के आगमन की खुशियां समूचे ब्रज में छा गईं. चारों ओर 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की' गीत गुंजायमान होने लगा. मथुरा में काफी लंबे समय से श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात नंदोत्सव मनाने की प्राचीन परंपरा है. इसका असली नजारा मथुरा में देखा जा सकता है. भले ही इस साल कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण इन दिनों मनाए जाने वाले पर्व में पहले की तरह उल्लास नहीं है, लेकिन इस परंपरा को सारे नियमों के तहत बखूबी मनाया गया.
मथुरा के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में कोरोना महामारी के चलते भक्तों का प्रवेश वर्जित रखा गया. वहीं मंदिर प्रांगण में सेवारत पुजारियों द्वारा विधि-विधान के साथ नंदोत्सव मनाया गया. शहर के कोतवाल कहे जाने वाले द्वारकाधीश मंदिर में नंदोत्सव विधि-विधान के साथ पूर्व की भांति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लेकिन इस बार विशेष बात यह रही कि भक्तों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मंदिर में प्रवेश वर्जित रखा गया.