उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अकीदतमंदों ने अदा की ईद-अल-अजहा की नमाज, सुरक्षा के रहे खास इंतजाम - जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र

सोमवार को देश भर में ईद-अल-अजहा का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. यूपी के मथुरा जिले के जामा मस्जिद में अकीदतमंदों ने शांतिपूर्वक नमाज अदा की. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

अकीदतमंदों ने अदा की नमाज.

By

Published : Aug 12, 2019, 10:52 AM IST

मथुरा: जिले में हाईअलर्ट के बाद सुरक्षा के साए में शहर के जामा मस्जिद पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. इस मौके पर हजारों मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. इस मौके पर सभी नमाजियों ने देश में अमन, चैन और शांति की दुआ मांगी.

अकीदतमंदों ने अदा की नमाज.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • 15 अगस्त, जन्माष्टमी और ईद उल-अजहा के पर्व को लेकर मथुरा में हाई अलर्ट घोषित है.
  • इस मौके पर हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की.
  • सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शहर के जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई.

यह भी पढ़ें: मथुरा: साध्वी निरंजन ज्योति पहुंचीं मथुरा, कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की तारीफ की

सुरक्षा के साए में शहर के जामा मस्जिद पर आज नमाज अदा की गई. जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. चारों तरफ सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया था. जनपद में सभी जगह ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई है.
-सर्वज्ञ राम मिश्र, जिलाधिकारी

ईद-उल-अजहा के पर्व पर सभी मुस्लिम भाइयों ने शांतिपूर्वक नमाज अदा की है. रविवार रात से ही सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया था.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

यह भी पढ़ें: मथुराः ग्रामीणों से बोले बीजेपी विधायक, अगर पानी नहीं आ रहा होगा तो दे दूंगा इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details