मथुरा: नगर पंचायत बलदेव अध्यक्ष के नेतृत्व में कोरोना वायरस की जंग में जान जोखिम में डालकर काम कर रहे योद्धाओं का स्वागत किया गया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. वहीं, 960 रुपए का चेक देकर उत्साह वर्धन किया गया.
मथुरा: 'कोरोना वॉरियर्स' के उत्साहवर्धन के लिए बांटे गए चेक - कोरोना वॉरियर्स
कोरोना वायरस जंग में लड़ रहे योद्धाओं का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. इसी क्रम में यूपी के मथुरा में नगर पंचायत बलदेव अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर और पटुका उड़ाकर स्वागत किया गया. इसके साथ 960 रुपए का चेक देकर उत्साह वर्धन किया.
![मथुरा: 'कोरोना वॉरियर्स' के उत्साहवर्धन के लिए बांटे गए चेक nagar panchayat baldev president](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6836297-705-6836297-1587149181904.jpg)
नगर पंचायत बलदेव अध्यक्ष
नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव कमल कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोरोना वायरस की जंग में यह सभी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं. लोगों को कोई परेशानी न हो इसे लेकर अपनी जिम्मेदारियां यह पूर्ण रूप से निभा रहे हैं. यह सभी धन्यवाद के पात्र हैं. हम लोग इनके आभारी हैं.
शासन की मंशा के अनुसार 960 रुपए का चेक हर सफाई कर्मचारी को दिया जा रहा है. यह पैसे हर आउटसोर्सिंग कर्मचारी को मिलेंगे और जैसे इनका ईपीएफ जमा होता चला आ रहा है. वह वैसे ही जमा होता रहेगा.