मथुरा:नगर निगम मथुरा वृंदावन ने बकायेदारों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है. इसके अंतर्गत वाटर टैक्स और हाउस टैक्स नहीं देने वाले बकाएदारों के नाम नगर निगम ने सार्वजनिक कर दिए है. बकाएदारों के नामों की सूची के होर्डिंग लगवा दिए गए हैं. इसके साथ ही बकाएदारों को 15 दिन के अंदर बकाया जमा करने के लिए कहा गया है. 15 दिनों के अंदर बकाएदार यदि बकाया जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:आम आदमी पार्टी की नेता ने कहा- योगी जी साधु के वेश में गुंडा
नगर निगम ने बकाएदारों के नाम किए सार्वजनिक, 15 दिन का दिया समय - मथुरा वाटर टैक्स
मथुरा में बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम ने बड़ा अभियान शुरू किया है. जिले में वाटर टैक्स और हाउस टैक्स नहीं देने वाले बकायेदारों के नाम नगर निगम ने सार्वजनिक कर दिया है. इसके साथ ही बकायेदारों के नामों की सूची के होर्डिंग लगवा दिए हैं.
![नगर निगम ने बकाएदारों के नाम किए सार्वजनिक, 15 दिन का दिया समय बकाएदारों की लिस्ट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10909682-457-10909682-1615120656196.jpg)
बकाया नहीं किया जमा तो होगी कुर्की की कार्रवाई
नगर निगम मथुरा वृंदावन ने समय से वाटर टैक्स और हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले बाकएदारों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. निगम ने बकाया वसूलने का नया तरीका अपनाते हुए उन सभी बकाएदारों की सूची को सार्वजनिक कर दिया है. उन नामों के सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगवा दिए हैं. सभी बकाएदारों को बकाया जमा करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. इन बकाएदारों में बीजेपी के कई नेता और कथा प्रवक्ता भी शामिल हैं. 15 दिनों के भीतर बकाया जमा नहीं करने पर मकान स्वामियों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.