उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकायेदारों के नाम किए जाएंगे सार्वजनिक, होगी कुर्की - नगर निगम मथुरा वृंदावन

नगर निगम मथुरा वृंदावन बड़े कर बकायेदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में है. ऐसे बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर अप्रैल माह में ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. नगर निगम बड़े बकायेदारों की सूची शहर के अखबारों और सार्वजनिक जगहों पर चस्पा कर टैक्स जमा करने की चेतावनी दे रहा है.

नगर निगम मथुरा वृंदावन .
नगर निगम मथुरा वृंदावन .

By

Published : Apr 11, 2021, 12:07 PM IST

मथुरा: नगर निगम मथुरा वृंदावन ने पूर्व में बड़े बकायेदारों के नाम की सूची प्रमुख चौराहों पर लगाकर टैक्स जमा करने की चेतावनी दी थी. बड़े बकायेदारों की सूची अखबारों में भी प्रकाशित कराई थी. इसके बाद कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी. इसके बाद भी जिन लोगों ने कर का भुगतान नहीं किया, उनके खिलाफ अभियान चलाकर अप्रैल माह में ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. नगर निगम बड़े बकायेदारों की सूची सार्वजनिक कर कुर्की की भी कार्रवाई कर सकता है.

नगर निगम मथुरा वृंदावन बकायेदारों के खिलाफ करेगा कार्रवाई.

बकायेदारों के खिलाफ अभियान
लाखों रुपये बकाया रखने वालों के खिलाफ नगर निगम मथुरा वृंदावन अभियान चला रहा है. जो बकायेदार समय से कर का भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. अप्रैल माह में एक बार फिर से ऐसे लोगों के के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

बकायेदारों के नाम किए सार्वजनिक.

इसे भी पढ़ें-OTS के तहत सरचार्ज पर 100 फीसद की छूट, बकायेदार उठाएं योजना का लाभ

अपर नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने बताया कि हमने पूर्व में बकाएदारों की सूचियां प्रकाशित कराईं थी. चौराहों और अखबारों पर नाम की सूचियां प्रकाशित कराई गई थीं. इससे बड़े बकायेदारों को शर्म महसूस होती है और वो समय रहते अपना बकाया जमा करते हैं. पूर्व में तीन से चार लोगों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई हुई थी. इसमें नगर निगम ने संपत्ति सील कर बकाए की रकम को रिकवर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details