मथुराःजिले के गोवर्धन कस्बे में मस्जिद में लाउस्पीकर से अजान बंद करने के आदेश हुए हैं. आज हनुमान जयंती के दिन हिंदू संगठन के लोगों ने मस्जिद के आगे हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. आज जैसे ही हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए, इसी बीच मुस्लिम लोगों ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिया. उन्होंने लाउडस्पीकर से अजान नहीं करने का ऐलान किया. इस मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. अब अगले आदेश तक मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान नहीं होगी.
इस दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अगले आदेश तक मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान नहीं होगी. हिंदू संगठनों ने हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था. जिसको लेकर आज वे मस्जिद के पास उपस्थित हुए थे.
लाउडस्पीकर से अजान न करने का किया ऐलान माहौल को देखते हुए मस्जिद से लाउडस्पीकर को हटा दिया गया. इसके बाद मस्जिद पदाधिकारी ने लाउस्पीकर से अजान न करने का फैसला लिया. अब जिला प्रशासन जब तक अगला आदेश नहीं देगा तब तक लाउडस्पीकर से अजान नहीं होगी.
हिंदू वाहिनी संगठन श्याम सुंदर उपाध्याय ने बताया कि हनुमान जयंती पर संगठन के कार्यकर्ता मस्जिद के नीचे आकर हनुमान चालीसा करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कहा कि कस्बे में कोई मस्जिद नहीं है. लोगों को परेशान करने के लिए लाउस्पीकर बजाया जाता है. यहां न ही कोई मुस्लिम आबादी है और न ही मस्जिद का स्वरूप. इसके बाद भी हिंदुओं को परेशान करने के लिए लाउडस्पीकर से दिन में 5 बार अजान की जाती है. रात में बच्चे भी छतों पर सोते हैं. लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज तेज होती है. आज हनुमान जयंती है, इसको लेकर हम क्या हनुमान चालीसा और हवन नहीं कर सकते.
इसे भी पढ़ें- भूत उतारने के नाम पर महिला को गर्म सलाखों से दागा, आरोपी मौलवी गिरफ्तार
बहरहाल अब मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिया गया है और अजान भी नहीं होगी. अनवर हुसैन अधिवक्ता ने बताया रात में भी यहां पर पुलिस आई थी और कहा था लाउडस्पीकर बंद कर दिए जाएं. हमने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है कि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी कुछ संगठन के लोग यहां इकट्ठे हुए और नारेबाजी की गई थी. जिस तरह से उत्तेजित माहौल बनाना चाहते हैं उसको देखते हुए मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिया गया है और अजान लाउडस्पीकर द्वारा न करने का फैसला लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप