उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकान का श्रीनाथ डोसा कॉर्नर नाम रखने पर मुस्लिम युवक की पिटाई - मथुरा न्यूज

मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास बाजार में श्रीनाथ डोसा कॉर्नर नाम से डोसा बेचने वाले एक मुस्लिम युवक को दुकान का नाम श्रीनाथ रखना भारी पड़ गया. कुछ दबंग युवकों ने हिंदू नाम से दुकान न चलाने की हिदायत देते हुए, उसकी दुकान पर लगे हुए पोस्टर फाड़ दिए. साथ ही मारपीट की गई.

मुस्लिम युवक की पिटाई.
मुस्लिम युवक की पिटाई.

By

Published : Aug 28, 2021, 8:44 PM IST

मथुराःकोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विकास बाजार में श्रीनाथ डोसा कॉर्नर नाम से डोसा बेचने वाले एक मुस्लिम युवक को उस समय भारी पड़ गया. जब कुछ दबंग युवकों द्वारा उसे मुस्लिम युवक बताते हुए हिंदू नाम पर दुकान न चलाने की हिदायत देते हुए उसकी दुकान पर लगे हुए पोस्टर फाड़ दिए. साथ ही उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद युवक ने अपने डोसा कॉर्नर का नाम बदल कर दूसरा रख लिया.

विकास मार्केट में शेरखान नामक युवक अपनी दुकान लगाकर डोसा बेचता है. ढकेल पर उसने श्रीनाथ डोसा कॉर्नर नाम के पोस्टर लगा रखे थे. जिन्हें देखकर कुछ अज्ञात युवक आए और उन्होंने शेरखान की पिटाई करने के साथ ही वह पोस्ट भी फाड़ दिया. उसे मुस्लिम होते हुए दुकान का नाम हिंदू नाम रख कर डोसा न बेचने की हिदायत देते हुए धमकी दी और युवक फरार हो गए.

युवक की पिटाई.

इसके बाद पीड़ित युवक शेरखान ने श्रीनाथ से नाम बदलकर अमेरिकन डोसा कॉर्नर नाम रख लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आरोपी युवकों के खिलाफ जल्द ही विधिक कार्रवाई करने की बात कर रही है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: मुस्लिम युवक का आरोप, 'जय श्री राम' का नारा न लगाने पर लोगों ने की पिटाई

जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली नगर के विकास मार्केट से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें विकास मार्केट में स्थित श्रीनाथ डोसा कॉर्नर नाम की एक दुकान पर उसके नामकरण को लेकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए दुकानदार को डराया धमकाया गया.

इसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. संबंधित दुकान के मालिक और वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों से उन अज्ञात व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में अभी कोई लिखित शिकायत पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है. संबंधित अज्ञात व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details