मथुरा:जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास बाजार में श्रीनाथ डोसा कॉर्नर (Shrinath Dosa Corner) नाम से एक दुकान थी. डोसा बेचने वाला युवक मुस्लिम था. युवक ने अपनी दुकान का नाम श्रीनाथरखा था. आरोप है कि श्रीनाथ नाम पर आपत्ति जताते हुए कुछ अज्ञात युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद दुकान पर श्रीनाथ नाम से लगे हुए पोस्टर को फाड़ दिया. इसके बाद मीडिया में मामला आने के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
दुकान का हिंदू नाम रखने पर मुस्लिम युवक की पिटाई, श्रीनाथ से हुआ अमेरिकन - श्रीनाथ डोसा कॉर्नर
यूपी के मथुरा में एक मुस्लिम युवक को पीटने का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि उसने अपनी दुकान का नाम हिंदू के नाम पर रखा था. इस पर नाराज कुछ युवकों ने उसकी पिटाई कर दी.
दुकान का हिंदू नाम रखने पर मुस्लिम युवक की की गई थी पिटाई एफआईआर दर्ज
जानकारी देते मार्तंड प्रकाश सिंह एसपी सिटी ने बताया कि वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें हमारे द्वारा विवेचक को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द इस मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें-दुल्हन की तरह सजी बांके बिहारी की जन्मभूमि, श्रद्धालु हुये मंत्रमुग्ध