मथुराःजिले में एक महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक की हत्या हो गई थी. तब से मृतक की पत्नी थाने और अधिकारियों के चक्कर काट रही है. मंगलवार को उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के तार शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े हैं इसलिए जांच में लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उन्होंने घटनास्थल से लेकर अन्य जगहों पर जा-जाकर खुद भी सबूत एकत्रित किए.
क्या है पूरा मामला
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक शिव शंकर शर्मा का शव 20 मार्च को गोवर्धन चौराहे के समीप एक टीले पर पड़ा हुआ मिला था. पूरे मामले को लेकर मृतक की पत्नी सचेता भारद्वाज ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. जांच में अभी तक कोई प्रगति न होती देख मृतक की पत्नी मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं. यहां उसने अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप बेसिक शिक्षा विभाग के ही कुछ कर्मचारियों पर लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई.