मथुरा :जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के चैतन्य विहार फेस 1 के मकान नंबर 122 में 16 फरवरी काे 77 साल के राधेश्याम अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी. साेमवार काे पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया. हत्या घर के नौकर और नौकरानी ने की थी. दाेनाें पत्नी और पत्नी हैं. हत्या सिर पर तवे से वारकर की गई थी. वारदात के बाद आराेपी पति-पत्नी घर से कीमती सामान, कैश और स्कूटी लूटकर फरार हाे गए थे. पुलिस ने वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर के पास बनी पुलिया से आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतन्य विहार फेस वन के मकान नंबर 122 में राधेश्याम अग्रवाल रहते थे. उन्हाेंने अपने घर में मध्य प्रदेश के दमाेह जिले के नौकर सोनू और नौकरानी गंगा उर्फ गायत्री काे रख रखा था. दाेनाें पति और पत्नी भी थे. घर में रहने के दौरान दाेनाें ने अपना असली पता भी नहीं बताया था. 16 फरवरी को दाेनाें ने तवे से राधेश्याम के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद घर से कीमती सामान, रुपए और स्कूटी लेकर फरार हाे गए थे. घटना के बाद एसपी सिटी, सीओ सदर थाना वृंदावन और क्राइम ब्रांच की टीमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गईं थीं.