मथुराःजिले की थाना बरसाना पुलिस और एसओजी टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. संयुक्त टीम ने 24 घण्टे के भीतर ही हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मुठभेड़ में अभियुक्त को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल, तमंचा और कारतूस के साथ ही मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि एक युवक आसीन की मंगलवार को हत्या हो गई थी. इस दौरान उसका एक अन्य दोस्त भूरा भी घायल अवस्था में मिला था. भूरा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आसीन के बारे में सूचना मिली थी कि कुछ बदमाशों ने उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद भूरा को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था. लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मंगलवार को भूरा नाम के व्यक्ति ने ही आसीन को फोन करके बुलाया था.
एसपी देहात के अनुसार, इस बारे में जब पुलिस ने भूरा से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. भूरा ने बताया कि वह एक हत्या के केस में जेल में था. विपक्षी पार्टी समझौता नहीं कर रही थी. उनको फंसाने के लिए भूरा ने अपने दोस्त आसीन की ही गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस टीम भूरा को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. यहां मृतक का मोबाइल और झाड़ियों में छिपाकर रखा गया आलाकत्ल बरामद किया गया. इस दौरान भूरा ने मौका देखकर पुलिस पर उसी तमंचे से फायर करके भागने की कोशिश की. जहां, जवाबी कार्रवाई पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है और वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बरसाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया.