मथुराः जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. गुरुवार रात को बौद्ध नगर आजाद नगर में पड़ोसियों ने पुराने विवाद में अधिवक्ता की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इसमें उनकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. वहीं, पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि गंगा प्रसाद वरुण कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में रहते थे. गुरुवार को पड़ोसियों से इनका विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया और मारपीट हो गई. मारपीट में गंगा प्रसाद को गंभीर चोटें लगीं. इसके चलते उनकी मौत हो गई है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.