मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्थानीय प्रशासन और नगर निगम द्वारा एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी गई है. एसडीएम ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में बनखंडी से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान लोईबाजार, अनाजमंडी आदि प्रमुख बाजारों में चलाया गया. इस दौरान टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से साथ ही सामान भी जब्त किया. साथ ही एसडीएम ने कहा कि अगर दोबारा से अतिक्रमण किया जाता है, तो संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वृंदावन की गलियों में दुकानदारों द्वारा स्थाई और अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया गया है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार प्रशासन की ओर से हिदायत देने के बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण को हटाया और कई दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया.