उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: धर्म नगरी को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद शुरू

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. अतिक्रमण हटाने के साथ ही नगर निगम प्रशासन सामान जब्त करने की भी कार्रवाई कर रहा है.

etv bharat
नगर निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण.

By

Published : Aug 8, 2020, 1:53 AM IST

मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्थानीय प्रशासन और नगर निगम द्वारा एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी गई है. एसडीएम ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में बनखंडी से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान लोईबाजार, अनाजमंडी आदि प्रमुख बाजारों में चलाया गया. इस दौरान टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से साथ ही सामान भी जब्त किया. साथ ही एसडीएम ने कहा कि अगर दोबारा से अतिक्रमण किया जाता है, तो संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नगर निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण.


वृंदावन की गलियों में दुकानदारों द्वारा स्थाई और अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया गया है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार प्रशासन की ओर से हिदायत देने के बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण को हटाया और कई दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया.

एसडीएम ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि बनखंडी से अनाज मंडी होते हुए आगे तक अतिक्रमण हटाया गया. उन्होंने कहा कि किसी कारणवश अतिक्रमण हटाओ अभियान बीच में रोक दिया गया था, लेकिन अब दोबारा से शुरू कर दिया गया है.

एसडीएम ने बताया कि लोग दोबारा से अतिक्रमण कर लेते हैं. अगर इस बार किसी ने ऐसा किया तो संबंधित के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कई बार हिदायत देने के बाद भी कई दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे. इसलिए ऐसे दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details