उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: नगर निगम ने अवैध डेयरी मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई, 290 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - नगर निगम ने अवैध डेयरी मालिकों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अवैध रूप से चलाए जा रहे दूध डेयरी के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. नगर निगम ने डेयरी मालिकों से 31 मार्च 2020 तक जुर्माना वसूलने के आदेश दिए हैं.

डेयरी मालिकों के खिलाफ की गई कार्रवाई
डेयरी मालिकों के खिलाफ की गई कार्रवाई

By

Published : Jan 3, 2020, 1:32 PM IST

मथुरा: जिले में वृंदावन नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही दूध डेयरी मालिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम ने 290 लोगों के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में सीआरपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है. अधिकारियों ने दूध डेरी मालिकों से 31 मार्च 2020 तक जुर्माना वसूलने के भी आदेश दिए हैं.

नगर निगम ने डेयरी मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई.
  • जिले में पिछले दो महीनों से आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से दूध डेयरी चलाया जा रहा था.
  • ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों ने दूध डेयरी मालिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
  • 290 दूध डेयरियों को चिन्हित किया गया है, जो आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित था.
  • नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल सहायक ने बताया कि दूध डेयरी के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
  • डेयरी मालिकों से 31 मार्च 2020 तक जुर्माना वसूलने के आदेश दिए गए हैं.
  • आरोप है कि डेयरी मालिक शहरी क्षेत्रों में अपने जानवरों को आवारा छोड़ देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details