मथुरा:मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा नालों को ढकने के लिए भगवान के चित्र वाले होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया जा रहा है. वहीं नगर निगम का कहना है कि शहर के सौंदर्यीकरण के कार्य के चलते और लोगों को खुले में शौच के लिए जाने से रोकने के लिए भगवान के चित्र लगे होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं ताकि आसपास की सुंदरता को बढ़ाया जा सके. इससे किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
स्थानीय लोगों में होर्डिंग्स को लेकर आक्रोश. दरअसल, नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा कृष्णापुरी चौराहे से लेकर विश्राम घाट तक सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है. इस बीच आने वाले बड़े-बड़े नालों को भगवान के चित्र वाले होर्डिंग्स से ढकवाया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि नाले-नालियों और गंदगी को ढकने के लिए भगवान के चित्र वाली होर्डिंग्स नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा लगवाए जा रहे हैं, जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंच रही है.
नगर आयुक्त रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि श्री कृष्ण भगवान बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं तो उनका यह मथुरा घर है. उनके घर के सौंदर्यीकरण के लिए हमारी जिम्मेदारी है जो हमारा ब्यूटीफिकेशन का कार्य कृष्णापुरी से लेकर विश्राम घाट तक चल रहा है तो उसमें बढ़िया तरीके से व्यू कटर लगाए जा रहे हैं, जिसके चलते बहुत ही सुंदर दृश्य निकल कर आए हैं. उन्होंने बताया कि पहले वहां पर नाला था, अब उसको ढकवा दिया गया है और व्यू कटर लगवा दिया गया है.
नगर आयुक्त ने कहा कि आपको पता होगा कि दिल्ली और बड़े शहरों में जहां पर सार्वजनिक जगहों को लोगों द्वारा शौचालय के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, वहां पर प्रभु की तस्वीरें दिल्ली नगर निगम आदि ने लगा दी है, जिससे कि जो कुव्यवस्थाएं थीं, वह खत्म हो गई और यह जो होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं, यह व्यू कटर हैं. यह सुंदरता के लिए लगाए जा रहे हैं, जिससे आसपास की और सुंदरता बढ़ेगी. इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:जानिए क्यों पत्थर का हो गया था कालिया नाग...