उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाही स्नान से पहले नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, ये दिए निर्देश - mathura news

मथुरा के वृंदावन में 9 मार्च को आयोजित शाही स्नान से पहले नगर आयुक्त अनुनय झा ने मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने नगर निगम चौराहे से कुंभ मेला क्षेत्र तक मार्ग की व्यवस्थाओं को देखा.

नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 8, 2021, 2:55 PM IST

मथुरा: वृंदावन में चल रहे मिनी कुंभ मेले की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए नगर निगम प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. 9 मार्च को शाही स्नान से पहले नगर आयुक्त अनुनय झा ने मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने नगर निगम चौराहे से कुंभ मेला क्षेत्र तक मार्ग की व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को मेला प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढे़ं-श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुनवाई आज

नालों को ढका जाएगा
9 मार्च को दूसरे शाही स्नान को लेकर भी प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्य मार्गों में जितने नाले हैं, उनको ढका जाएगा. ज्यादा भीड़ क्षेत्र वाले नालों को ढकना अति आवश्यक है. अगर वहां पर कोई नाले में गिर जाएगा तो कोई अप्रिय घटना हो सकती है. अगर हम बैरिकेडिंग कर लें तो हमारा काम चल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details