मथुरा :पंजाब के लिए सबसे दुखद बात यह है कि वहां राजनीति में बड़ी गिरावट आई है. पंजाब के अंदर आतंकवाद आ चुका है. यह वहां के राजनीतिक लोगों की गलतियों की वजह से ही आया है. सिद्धू जैसे नेता आतंकी घटनाओं के लिए भारतीय एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराते हैं. इससे भी आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है. यह गलत है. आज देश सुरक्षित है, कश्मीर में आतंकवाद कुचला जा चुका है. पर अब पंजाब के रास्ते यह तबाही शुरू हो रही है. लोगों को समझना चाहिए कि राष्ट्र सर्वोपरि है.
यह बाते आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने शनिवार को मथुरा में कही. वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मथुरा आए थे. स्थानीय लोगों ने बिट्टा का जोरदार स्वागत किया.
मीडिया से र-ब-रू होते हुए एमएस बिट्टा ने कहा कि पहले अयोध्या का विकास हुआ. फिर काशी का. अब मथुरा की बारी है. देश के सभी धार्मिक स्थलों का निर्माण हो रहा है. मोदी-योगी के राज में देश पूरी तरह सुरक्षित है.
मोदी और योगी के राज में देश सुरक्षित बिट्टा का बयान
एमएस बिट्टा ने कहा कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. पाकिस्तान से एक गोली चलती है तो भारतीय सेना को गोलिया नहीं गिनती. जवाब पूरा दिया जाता है. दावा किया कि देश और प्रदेश की सीमाएं मोदी-योगी के राज में सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें :संस्कृत विद्यालय के पैसों को कब्रिस्तान के नाम पर बांटते थे अखिलेश, कानपुर में निकल रही 'लूट' की रकम : योगी