उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैं आने के लिए तरस और तड़प रही थीः हेमा मालिनी - मथुरा न्यूज

बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी अपने दस दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि वह मथुरा आने के लिए तरस रही थी, तड़प रही थी.

mp hema malini
भाजपा सांसद हेमा मालिनी.

By

Published : Jan 12, 2021, 8:55 PM IST

मथुराः सिनेस्टार और भाजपा सांसद हेमा मालिनी दस दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची. निजी आवास पर सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मथुरा आने के लिए वह तरस रही थी, तड़प रही थी. कुछ बंदिशों के कारण और वैश्विक महामारी के कारण ब्रज वासियों से मिलने के लिए नहीं आ सकी.

मथुरा पहुंची हेमा मालिनी.

वृंदावन पहुंची सांसद हेमा मालिनी
वृन्दावन के ओमेक्स सिटी में अपने निजी आवास पहुंची सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. कोरोना वैक्सीन लगवाने के सवाल पर सांसद हेमा मालिनी ने कहा समय आने पर वह भी कोरोना वैक्सीन लगवाएंगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग इस पर भी राजनीति कर रहे हैं. सरकार जो कुछ भी काम कर रही है, बहुत अच्छा कर रही है. मुझे खुशी है सरकार ने जो भी स्टैंड लिया है, वह सब अच्छा है.

मथुरा पहुंची हेमा मालिनी.

किसान आंदोलन पर बोली सांसद हेमा मालिनी

सांसद हेमा मालिनी ने कहा बहुत अच्छा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा. कई दिनों से किसान आंदोलन बढ़ता जा रहा था. अभी सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया है. किसान बात करते हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह जानकारी ही नहीं है कि प्रधानमंत्री से क्या बात करनी है. हमारी सरकार ने समय-समय पर किसानों से वार्ता की, लेकिन किसानों को विपक्ष के लोग गुमराह करने में लगे हुए हैं.

भारत चाइना बॉर्डर पर हो रहे तनाव को लेकर सांसद हेमा मालिनी ने कहा हमारी फौजी बहुत अच्छा काम कर रही है. बॉर्डर पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना बहादुरी के साथ ठंड में भी दुश्मन के साथ मुस्तैदी से मुकाबला करती है. चाइना भी सोचता है आखिर भारत ऐसे कैसे कर सकता है. भारत इतना पावरफुल शक्तिशाली कैसे बन गया है. यह सब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को शक्तिशाली बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details