उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद हेमा मालिनी बोली, मथुरा में पहले सड़कें ऐसी थी, कि गाड़ी से उतरकर भागना पड़ता था - मथुरा में रेल प्रोजेक्ट

सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुई सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई है, सभी कार्य बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

etv bharat
सांसद हेमा मालिनी

By

Published : Nov 10, 2022, 9:28 PM IST

मथुराः प्रसिद्ध अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की. इसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुई सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई है, सभी कार्य बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा है, मथुरा की दशा बदल रही है.

सांसद हेमा मालिनी

उन्होंने कहा कि 'मथुरा की सड़कें पहले ऐसी थी कि जब मैं मथुरा आई, तो मुझे अपनी गाड़ी से उतर कर भागना पड़ा. प्रधानमंत्री सड़क योजना में काफी परेशानियां देखने को मिल रही है. सड़कों की 5 साल की गारंटी होती है, लेकिन देखा जाता है कि देखभाल के अभाव में सड़कें 5 साल से पहले ही खराब हो जाती है, हमें इस ओर ध्यान देना चाहिए. मथुरा में कनेक्टिविटी के लिए एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट को करने का मेरा मन है, जल्द ही उस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा'.

सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि 'जनपद की दशा बदल रही है, पहले से बहुत अच्छी तरह से अब काम हो रहा है. कहीं-कहीं रुकावट है तो हम सब मिलकर उस को आगे बढ़ा रहे हैं. मथुरा प्रशासन और मथुरा के जो जनप्रतिनिधि हैं वह अपनी-अपनी समस्याएं बता रहे हैं और उसको दूर किया जा रहा है, तो बहुत कुछ आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार से जो भी मदद मिलनी है, उस सबको मैं बहुत अच्छे से देख रही हूं'.

हेमा मालिनी ने कहा कि 'मथुरा में एक रेल का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट मैं चाहती हूं कि वह मथुरा में बने. अभी एक छोटा सा प्रयास किया है, जिसका मैंने पिछले महीने उद्घाटन किया था, लेकिन एक बड़े प्रोजेक्ट को करने का मेरा विचार है. जिससे पूरे मथुरा, गोकुल, वृंदावन, यमुना एक्सप्रेसवे सभी जगह पर कनेक्टिविटी बन सके, तो मैं चाहती हूं वह हो जाए. यमुना जी के शुद्धीकरण का जो काम है वह भी मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द हो जाए. मथुरा, बरेली, पीलीभीत का जो नेशनल हाईवे है उसका काम को लेकर चर्चा चल रही है, काफी कुछ जो परेशानियां थी वह हल हो चुकी हैं, उसका काम बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है'.

पढ़ेंः सीएम योगी की गाड़ी गड्ढे में फंसी, अधिकारियों का हाथ पांव फूले

ABOUT THE AUTHOR

...view details