उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद हेमा मालिनी ने किया मथुरा जंक्शन का वर्चुअल लोकार्पण

मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को मथुरा जंक्शन का वर्चुअल लोकार्पण किया. इस दौरान रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. इस प्रोजेक्ट के तहत मथुरा जंक्शन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है.

etv bharat
मथुरा जंक्शन का वर्चुअल लोकार्पण करती सांसद.

By

Published : Sep 11, 2020, 5:00 PM IST

मथुरा: सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को मथुरा जंक्शन का वर्चुअल लोकार्पण किया. बुजुर्ग व असहाय यात्रियों के मद्देनजर मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्मों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यह प्रोजेक्ट एक वर्ष से भी कम समय में बनकर तैयार हुआ है. अब प्लेटफार्म नंबर एक पर एक्सीलेटर और प्लेटफार्म नंबर तीन पर लिफ्ट की सुविधा देखने को मिलेगी. सांसद हेमा मालिनी के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 और 3 पर एक्सीलेटर और लिफ्ट लगाई गई है. सांसद हेमा मालिनी द्वारा इसका वर्चुअल लोकार्पण किया गया. दोनों ही प्रोजेक्ट की लागत 50 लाख रुपये के करीब आई है. काफी कम समय में दोनों प्रोजेक्ट बनकर तैयार हुए हैं. स्थानीय लोगों की मांग पर सांसद ने इसकी सौगात दी है. अब इससे मथुरा जंक्शन पर यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. कोविड-19 के चलते सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई अपने आवास से ही इसका लोकार्पण किया.

मथुरा जंक्शन का वर्चुअल लोकार्पण करतीं सांसद.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ मथुरा जंक्शन
मथुरा जंक्शन में 50 लाख रुपये की लागत से एक्सीलेटर और लिफ्ट लगाई गई है. जंक्शन परिसर में बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए प्लेटफार्म नंबर एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए काफी दिक्कतें होती थी. स्थानीय लोगों द्वारा सांसद हेमा मालिनी से इसकी डिमांड की गई थी, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने सांसद हेमा मालिनी को इस प्रोजेक्ट का प्रारूप भेजा था. प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिलने के बाद 1 साल से कम समय में दोनों प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गए. इसके बनने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details