मथुरा: शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान मथुरा के बीएसए कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि प्रदेश व्यापारियों के लिए सुरक्षित है और खुलकर व्यापार कर सकता है. पहले उत्तर प्रदेश में व्यापारी व्यापार करना नहीं चाहता था, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से बागडोर संभाली है, अपराधी, गुंडा, माफिया, सलाखों के पीछे है.
बता दें कि बीएसए कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी पहुंची. कार्यक्रम में उन्होंने 650 लाभार्थी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के तहत टेबलेट वितरत किए. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ब्रेकिंग लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम चल रहा है. देश के बड़े-बड़े व्यापारी लखनऊ पहुंचे हैं और मोदी जी सभी व्यापारियों से मिल रहे हैं. मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में भी जिले के तमाम उद्योगपति पहुंचे हैं.
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यापार करने के लिए बड़े-बड़े उद्योगपति पहले आना नहीं चाहते थे. व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते थे. लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडे और माफियाओं को सलाखों के पीछे भेज दिया है. प्रदेश सुरक्षित है और अब प्रदेश की तरक्की भी हो रही है. बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स अप प्रदेश में अपना कारोबार लगाने की तैयारी कर रहे हैं.