मथुरा:कोरोना काल में बीजेपी क्षेत्रीय सांसद हेमा मालिनी के लापता होने के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग सांसद हेमा मालिनी का फोटो पोस्ट कर उस पर लिख रहे हैं कि 'आपदा में मथुरा की सांसद लापता'.
जनपद से सांसद लापता
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पिछले चार महीनों से जनपद में नजर नहीं आ रही हैं. स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को लेकर परेशान हैं. लोगों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. कोरोना काल की आपदा में क्षेत्रीय सांसद न होने के कारण लोगों में भी रोष है.
हेमा मालिनी का पोस्टर वायरल उधर, राजनीतिक पार्टियां सांसद के लापता होने का जिक्र कर रहे हैं. इस बाबत पार्टियां बीजेपी को घेरने में भी जुटी हैं. आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने सांसद हेमा मालिनी के पिछले कई महीनों से लापता होने की बात कही है. उनका कहना है कि क्षेत्र में तमाम तरह की अव्यवस्थाएं हैं, लेकिन सांसद को इस बात की खबर तक नहीं.
आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौतम ने बताया कि लोगों ने भारी वोट देकर अपना सांसद हेमा मालिनी को चुना, ताकि जन समस्याओं का समाधान समय पर हो सके. अब इस कोरोना काल में लोग अपनी समस्या लेकर कहां जाएं.