मथुरा: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनसे संबंधित अपराधों की रोकथाम के प्रति उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन के निर्देशन मैं चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रम में गुरुवार को वृंदावन में स्थित वृंदावन शोध संस्थान में ऑपरेशन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुईं सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में भी बालिकाओं और बच्चियों के साथ गलत हो रहा है, उसके प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है. कई लोग महिलाओं को आगे रखकर झूठी एफआईआर दर्ज करते हैं, इन सब चीजों को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. ऑपरेशन जागृति अभियान प्रारंभ से ही अच्छा चल रहा है. हमारा प्रयास है कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया जाए.
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ऑपरेशन जागृति अभियान को शुरू किया गया है. यह बहुत अच्छी तरह से शुरू हुआ और बहुत अच्छी तरह से चल रहा है. उन्होंने कहा कि वे यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची हैं और यह मालूम चला कि मथुरा के अंदर कितनी परेशानियां है. कहा कि जो छोटी बच्चिया हैं, जो स्कूल की छात्राएं हैं अगर उनका किसी लड़के के साथ संबंध होता है तो वह घर छोड़कर भाग जाती हैं, फिर उसके बाद उनके मां-बाप उनके साथ सही व्यवहार नहीं करते. इस तरह की कुछ चीजें हैं. सांसद ने कहा कि उन्हें कुछ ज्यादा मालूम नहीं था. लेकिन, यहां पर भी ऐसा हो रहा है तो उस पर रोक लगाने और बच्चियों व महिलाओं को कैसे बचाया जाए, इसके लिए जागरूकता लाने के लिए यह कार्यक्रम बनाया गया है.