उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्म नगरी में हेमा मालिनी ने शुरु की फ्री वाई-फाई सेवा...बीजेपी ने निकाली ट्रैक्टर रैली

मथुरा में फ्री वाई-फाई सेवा का सांसद हेमा मालिनी ने किया शुभारंभ. मथुरा में बीजेपी ने निकाली किसान मोर्चा ट्रैक्टर रैली. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी बोलीं किसानों के हित में थे कानून.

सांसद हेमा मालिनी ने किया वाई-फाई सेवा का शुभारंभ.
सांसद हेमा मालिनी ने किया वाई-फाई सेवा का शुभारंभ.

By

Published : Nov 19, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 4:56 PM IST

मथुरा: दिल्ली, एनसीआर, मुंबई आदि बड़े शहरों की तर्ज पर अब धर्म नगरी वृंदावन में भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अब फ्री वाई-फाई सेवा का लाभ मिलेगा.नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए धर्म नगरी वृंदावन में प्रेम मंदिर, विद्यापीठ चौराहा और गांधी पार्क पर फ्री वाई-फाई सेवा दी जाएगी. जिससे अब श्रद्धालुओं को नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण इंटरनेट सेवा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को प्रेम मंदिर के निकट सौ फुटा रोड पर फ्री वाई-फाई सेवा सेंटर का लोकार्पण किया गया.


सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि फ्री वाई-फाई सेवा नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा श्रद्धालु के लिए दी जा रही है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मथुरा में आते हैं वे यहां नेटवर्क के लिए ढूंढते रहते हैं, इसी समस्या को देखते हुए वाई-फाई सेवा का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि वाई-फाई इस समय बहुत आवश्यक है, नगर निगम मथुरा द्वारा आधे घंटे के लिए सभी को फ्री में वाई-फाई सेवा देगी.

सांसद हेमा मालिनी ने किया वाई-फाई सेवा का शुभारंभ.



हेमा मालिनी ने कहा कि वृंदावन में जो श्रद्धालु आते हैं, वह कई जगहों की फोटो खींचते हैं और अपने दोस्तों को तुरंत भेजना चाहते हैं. इसलिए यहां वाई-फाई आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे हिंदुस्तान को डिजिटल बना रहे हैं तो मथुरा कैसे पीछे रह सकता है. धीरे-धीरे यह सेवा सब जगह दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-झांसी के किले में नए सिरे से शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो, PM मोदी करेंगे शुभारंभ

महापौर डॉ. मुकेश आर्यबंधु ने बताया कि प्रथम चरण में प्रेम मंदिर और विद्यापीठ चौराहे पर फ्री वाई-फाई शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में चयनित जगहों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि एक मोबाइल नंबर से 24 घंटे में 30 मिनट तक फ्री वाई-फाई सुविधा मिलेगी. वहीं, एक बार में 150 मोबाइल वाई-फाई से जुड़ सकेंगे.

बीजेपी किसान मोर्चा ने निकाली ट्रैक्टर रैली

बीजेपी किसान मोर्चा ने शुक्रवार को मथुरा में ट्रैक्टर रैली निकाली. रैली के दौरान मथुरा शहर की गलियों में किसान जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे. ट्रैक्टर रैली का शुभारंभ मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी और बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने किया. ट्रैक्टर रैली दिल्ली महाविद्या मैदान से निकलकर मसानी चौराहा, डीग गेट, भूतेश्वर चौराहा होते हुए गोवर्धन चौराहे तक निकाली गई.

बीजेपी ने मथुरा में निकाली ट्रैक्टर रैली

रैली को संबोधन के दौरान बीजेपी सांसद व एक्टर हेमा मालिनी ने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और हमारी पार्टी सदैव किसानों के हित की बात करती है. कृषि कानून किसानों के हित में थे, लेकिन आज प्रकास के पर्व पर पीएम मोदी ने कानून वापस लेने का ऐलान किया है. हेमा मालिनी ने कहा कि कुछ लोग किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

बीजेपी ने मथुरा में निकाली ट्रैक्टर रैली

बता दें कि बीजेपी ने किसान मोर्चा ट्रैक्टर रैली को 16 नवंबर से प्रारंभ किया था. यह रैली 30 नवंबर तक प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग दिन निकाली जा रही है. आगामी 26 नवंबर को यह रैली आगरा में निकाली जाएगी. बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर किसानों के स्वर का प्रतीक है. उनके पराक्रम का प्रतीक है, किसान की उन्नति का संसाधन है. कुछ लोग इसको बदनाम करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सकारात्मक संदेश देते हुए ट्रैक्टर रैली निकाल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 19, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details