उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता उपकरणों का सांसद हेमा मालिनी ने किया लोकार्पण - स्वच्छता उपकरणों का सांसद हेमा मालिनी ने किया लोकार्पण

वृंदावन में मथुरा की सांसद प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा स्वच्छता उपकरणों का लोकार्पण किया. इस दौरान हेमा मालिनी ने सभी लोगों से अपील की कि सभी लोग जनपद में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें.

सांसद हेमा मालिनी ने किया लोकार्पण.
सांसद हेमा मालिनी ने किया लोकार्पण.

By

Published : Jan 14, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 10:16 PM IST

मथुरा:इंडियन ऑयल मथुरा रिफायनरी द्वारा मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन की स्वच्छता के लिए रोड क्लीनिंग मशीन, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि उपकरण प्रदान किए गए हैं. रिफाइनरी द्वारा सीएसआर फंड के तहत दिए गए 65 लाख रूपए के स्वच्छता उपकरणों का लोकार्पण गुरुवार को पानीगांव पुल संपर्क मार्ग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पर सांसद हेमा मालिनी द्वारा किया गया. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी द्वारा जहां रिफाइनरी मथुरा द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आभार जताया. वहीं लोगों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग का आह्वान किया.

जानकारी देती हेमा मालिनी.

सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि रिफाइनरी द्वारा यह उपकरण सीएसआर फंड के द्वारा दिए गए हैं. जिसकी कीमत 65 लाखों रुपए है. यह उपकरण साफ-सफाई के लिए दिए गए हैं. जिसका मथुरा में बहुत अच्छी तरह से उपयोग होने वाला है. रिफाइनरी हमेशा से आगे आकर इस तरह के कार्य करता रहा है. उन्होंने बताया कि पहले भी रिफाइनरी द्वारा इस तरह के कार्य किए गए हैं. इन उपकरणों के आने के बाद जनपद में साफ-सफाई दिखनी चाहिए, जो लोग जानबूझकर गंदगी फैलाते हैं. उनके ऊपर बड़ा एक्शन लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं-मैं आने के लिए तरस और तड़प रही थीः हेमा मालिनी

Last Updated : Jan 14, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details