उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: झूला महोत्सव में सांसद हेमा मालिनी की सांस्कृतिक प्रस्तुति - Jhula festival program at radha raman temple

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने राधा रमण मंदिर में झूला महोत्सव कार्यक्रम में राधा रूपी अपनी प्रस्तुति पेश कीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वृंदावन में कार्यक्रम करके उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है.

हेमा मालिनी का झूला महोत्सव कार्यक्रम में राधा रूपी प्रस्तुति.

By

Published : Aug 2, 2019, 11:40 PM IST

मथुरा: भाजपा सांसद और नृत्यांगना हेमा मालिनी ने वृंदावन के राधा रमण मंदिर में झूला महोत्सव कार्यक्रम में राधा रूपी अपनी प्रस्तुति पेश कीं. इस दौरान कृष्ण राधा के गीतों पर नृत्य करती नजर आईं. राधा रूपी प्रस्तुति पेश करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि कृष्ण की शरण में वे दोबारा सांसद पद ग्रहण की हैं, उन्हीं की कृपा है कि वह एक बार फिर सांसद बनीं.

हेमा मालिनी का झूला महोत्सव कार्यक्रम में राधा रूपी प्रस्तुति.
  • हरियाली तीज के मौके पर वृंदावन के राधा रमण मंदिर में झूला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • इस कार्यक्रम में सांसद और नृत्यांगना हेमा मालिनी ने अपनी प्रस्तुति पेश कीं.
  • इस दौरान सांसद हेमा मालिनी कई गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करती नजर आईं.

मैं दोबारा से सांसद बनी हूं. मुझे आशीर्वाद मिला इसलिए झूला महोत्सव कार्यक्रम में राधा और मीरा के गीतों पर नृत्य पेश किया. मैं हर साल वृंदावन में मंदिर के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति पेश करना चाहूंगी. वृंदावन में कार्यक्रम करके मुझे अच्छा महसूस हो रहा है.
-हेमा मालिनी, सांसद, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details