मथुरा : कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों से सांसद हेमा मालिनी ने अपना धरना खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के सबसे बड़े हितेषी हैं और पिछले 6 सालों में किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लाए हैं. मोदीजी कभी किसानों का अहित नहीं होने देंगे. हेमा मालिनी ने किसानों से कहा कि सरकार से वार्ता कर अपना धरना-प्रदर्शन खत्म करें.
सांसद हेमा मालिनी ने किसानों से की आंदोलन खत्म करने की अपील - mp hema malini
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों से धरना खत्म करने की अपील की है. हेमा मालिनी ने किसानों से कहा कि सरकार से वार्ता कर अपना धरना-प्रदर्शन खत्म करें. उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों के जरिए किसानों को बेहतर विकल्प दिए गए हैं.
हेमा बोलीं, सरकार ने किसानों को दिए बेहतर विकल्प
'जय जवान-जय किसान' के स्लोगन के साथ सांसद हेमा मालिनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा, जिस प्रकार जवान देश की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार किसान हमें अन्न देते हैं. किसान हितेषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 6 साल में देश के किसानों को खुशहाली की ओर ले जाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं. कृषि सुधार कानून के जरिए किसानों को बेहतर विकल्प दिए गए हैं.
कृषि कानूनों को बताया किसान की दोगनी आय का जरिया
सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर किसानों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जो कृषि बिल लेकर आई है उससे किसानों की आमदनी दोगनी होगी. किसानों को उसकी फसल का अच्छा दाम मिलेगा. मैं किसानों से अपील करती हूं कि अपना धरना प्रदर्शन खत्म करें. हेमा मालिनी ने कहा कि आज देशभर के किसान नए कृषि कानून का समर्थन कर रहे हैं मुझे बहुत ही खुशी हो रही है. ब्रज क्षेत्र के किसान भी समर्थन कर रहे हैं लेकिन विपक्ष द्वारा कृषि कानून पर की जा रही राजनीति अशोभनीय है. मैं किसान भाई-बहनों और संगठनों से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि अपना प्रदर्शन समाप्त करें और सरकार के साथ बैठकर वार्ता करें.