मथुरा:जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कार यमुना एक्सप्रेस वे पर अचानक से आग के गोले में तब्दील हो जाती है. धीरे-धीरे आग की लपटें पूरी कार को अपनी आगोश में ले लेती है. कुछ ही समय में आग से कार पूरी तरह से जलकर राख हो जाती है.
बताया जा रहा है कि जितेंद्र नामक व्यक्ति अपनी पत्नी, सास, बेटी और एक बेटे के साथ नोएडा से एक समारोह में शामिल होकर कुबेरपुर आगरा जा रहा था. जैसे ही पूरा परिवार जनपद मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 122 के नजदीक पहुंचा, तभी अचानक से कार में आग लग गई. आनन-फानन में जितेंद्र ने सड़क के किनारे कार को लगाकर पूरे परिवार को कार से बाहर निकाला. गनीमत रही कि समय रहते पूरा परिवार कार से बाहर आ गया, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.